ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं लोग

जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं लोग

कालसी। कोरोना से बचाव को जारी लॉक डाउन के बीच मजदूर और निर्धन वर्ग की मदद को लगातार लोग आगे आ रहे हैं। बुधवार सुबह न्यू जनजाति ट्रक एसोसिएशन चकराता विकासनगर की ओर से जरुरतमंद परिवारों को राहत सामग्री...

जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं लोग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 29 Apr 2020 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के बीच मजदूर और निर्धन वर्ग की मदद को लगातार लोग आगे आ रहे हैं। बुधवार सुबह न्यू जनजाति ट्रक एसोसिएशन चकराता विकासनगर की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की गई। पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन के सहयोग से सौ से अधिक परिवारों को राशन बांटा। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तहसीलदार कालसी एसपी उनियाल, आनंद सिंह, केशव राणा आदि मौजूद रहे। उधर, ग्राम पंचायत हयौ टगरी में भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश चौहान, बीडीसी महेश चौहान आदि की ओर से गांव में जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस मौके पर ब्रजेश चौहान, दिनेश चौहान, स्वरूप सिंह, पूरण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शमशेर सिंह, भाव सिंह, विरेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें