ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपछुवादून विकास मंच ने किया 26/11 के शहीदों को नमन

पछुवादून विकास मंच ने किया 26/11 के शहीदों को नमन

पछुवादून विकास मंच ने मुंबई में 26/11 के हमले में शहीद हुए लोगों व देश के वीर सैनिकों को नमन किया। कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा। वक्ताओं ने शहीदों की शहादत पर अपने विचार भी व्यक्त...

पछुवादून विकास मंच ने किया 26/11 के शहीदों को नमन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 26 Nov 2018 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातापछुवादून विकास मंच ने मुंबई में 26/11 के हमले में शहीद हुए लोगों व देश के वीर सैनिकों को नमन किया। कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा। वक्ताओं ने शहीदों की शहादत पर अपने विचार भी व्यक्त किए। सोमवार शाम हरबर्टपुर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मंच कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार में कैंडल जलाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि आज संपूर्ण राष्ट्र 26/11 के उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है, जिन्होंने दुश्मन की नापाक मंशा को नाकाम करने में अपने प्राण कुर्बान कर दिए। उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ समस्त देशवासियों से उन शहीदों को नमन करते हुए एकता व अखंडता को प्रयास करने की बात भी कही। इस मौके पर सुधीर गौड, संजीव गुप्ता, राजीव तोमर, सक्षम तोमर, विजय पाल सिंह, सुरजीत सिंह, दीनानाथ पाल, कुणाल तिवारी, चंद्रप्रकाश बैंजवाल, रोशन लाल, नरेश कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें