ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरप्रतिभागियों को सिखाये उद्यमिता विकास के गुर

प्रतिभागियों को सिखाये उद्यमिता विकास के गुर

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान शंकरपुर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास के गुर सिखाये गये। आरसेटी निदेशक ललित गुप्ता ने उद्यमिता विकास, बाजार...

प्रतिभागियों को सिखाये उद्यमिता विकास के गुर
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 23 May 2019 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाताओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान शंकरपुर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास के गुर सिखाये गये। आरसेटी निदेशक ललित गुप्ता ने उद्यमिता विकास, बाजार प्रबंधन, समस्या का समाधान आदि विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। संस्थान परिसर में चल रहे दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। प्रशिक्षक के रूप में आरसेटी निदेशक ललित कुमार गुप्ता, सुनीता सिंघल व सरदार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। निदेशक ललित गुप्ता ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण को पूरे मन से सिखने व उसका लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने प्रतिभागियों को बैंकिंग स्कीम, समय प्रबंधन, कैशलेस ट्रांजैक्शन, वित्तीय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, प्रोजेक्ट रिर्पोट, प्रभावशाली संवाद आदि का प्रशिक्षण दिया। साथ ही, प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया। कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर प्रतिभागी अपने घरों से ही स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। इस मौके पर दीपा, भारत, स्वाति भट्ट, पूजा गोयल, कुलवंती, हरमीत सिंह, उदिता गुप्ता, शिप्रा आदि प्रतिभागी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें