Parents Demand School Arrangements for Children Denied Education Since September डीएम साहब हमारे बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था कीजिए, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsParents Demand School Arrangements for Children Denied Education Since September

डीएम साहब हमारे बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था कीजिए

- अनिवार्य शिक्षा से वंचित बच्चों के अभिभावकों ने डीएम से लगाई गुहार डीएम से लगाई गुहार -पैरा स्कूल में कक्षा छह से आठ तक की बच्चों के लिए नहीं है को

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 15 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
डीएम साहब हमारे बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था कीजिए

बीते साल सितंबर माह से अनिवार्य शिक्षा से वंचित बच्चों के अभिभावकों ने अब जिलाधिकारी से उनके बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी उनके बच्चों की सुध नहीं ल रहा है। विकासनगर ब्लॉक के धौलातप्पड़ में गैर आवासीय शिक्षा केंद्र संचालित हो रहा था, जिसे बीते साल सितंबर में बंद कर दिया गया। अभिभावकों के दबाव के बाद विभाग ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए पैरा स्कूल खोला, लेकिन कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की शिक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया। अधिकारियों की लापरवाही के कारण 54 बच्चे वार्षिक परीक्षा से भी वंचित रह गए थे। अब अभिभावकों ने जिलाधिकारी से उनके बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। अभिभावक लियाकत अली, नूर हसन, हसनदीन, नवाब, शबीना ने बताया कि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गैर आवासीय शिक्षा केंद्र में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए जस्सोवाला में छात्रावास खोला गया है। लेकिन घर से दूर जाने के लिए उनके बच्चे तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजकर बस्ती में खुले पेरा स्कूल में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को भी शिक्षा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।