Pachuwadun Bar Association Announces Election Schedule Voting on March 22 पछुवादून बार एसोसिएशन का 22 फरवरी को होगा चुनाव, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPachuwadun Bar Association Announces Election Schedule Voting on March 22

पछुवादून बार एसोसिएशन का 22 फरवरी को होगा चुनाव

पछुवादून बार एसोसिएशन ने चुनाव अधिसूचना जारी की। चुनाव प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू होगी और 22 मार्च को मतदान होगा। निर्वाचन समिति में धीर सिंह आजाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। 17 मार्च को वार्षिक बजट...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 16 March 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
पछुवादून बार एसोसिएशन का 22 फरवरी को होगा चुनाव

पछुवादून बार एसोसिएशन ने रविवार को चुनाव अधिसूचना जारी की। बार भवन में आयोजित बैठक में निर्वाचन कमेटी का गठन किया गया। जारी अधिसूचना के तहत 17 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 22 मार्च को मतदान कराया जाएगा। बार एसोसिएशन के सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन कमेटी में धीर सिंह आजाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नरेश चौहान और शालिनी सेठी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए। निर्वाचन कमेटी की सहमति पर जारी अधिसूचना के तहत 17 मार्च को वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। 18 मार्च को नामांकन, 19 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। 20, 21 मार्च को प्रत्याशियों के लिए प्रचार का समय दिया गया है, जबकि 22 मार्च को मतदान संपन्न होगा। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष विजयपाल सिंह चौधरी, सह सचिव अनिल कांडपाल, राजेश कुमार वर्मा, बबीता शर्मा, आशा राम जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।