ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरशीशमबाड़ा प्लांट जल्द हो अन्यत्र शिफ्ट

शीशमबाड़ा प्लांट जल्द हो अन्यत्र शिफ्ट

शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन को एक माह दो दिन बाद भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए सरकार के...

शीशमबाड़ा प्लांट जल्द हो अन्यत्र शिफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 12 Nov 2019 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सेलाकुई। हमारे संवाददाताशीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन को एक माह दो दिन बाद भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने अपना अड़ियल रवैया छोड़कर प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।प्लांट को हटाने की मांग को लेकर 32 वें दिन दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर सुधीर रावत,आहना रावत, अंशरावत, शशि कुमार, रविकांत सिंघल, अनीस अहमद, सुमित चौधरी,मनोरमा रावत, आशा रावत, सीएम जोशी, सतीश राणा, बसीला अरविंद भट्ट, मासूम, अरशद अली, खडक सिंह, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, नीलम नेगी, मिठ्ठनलाल सतपाल धानियां, राजू शर्मा, रविंद्र भट्ट, स्वराज चौहान, ऋतु ठाकुर आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें