ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरऑपरेशन सत्य: नशा तस्करी में वांछित आरोपी दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

ऑपरेशन सत्य: नशा तस्करी में वांछित आरोपी दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।...

ऑपरेशन सत्य: नशा तस्करी में वांछित आरोपी दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 05 Oct 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुल्हाल पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी पर कोतवाली पुलिस में पहले से तीन मुकदमे एनडीपीएस ऐक्ट में दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कुल्हाल पुलिस रविवार देर रात को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में कुंजा से आसन नदी में जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसके पास से तलाशी में पुलिस ने दस ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हाल में नशा तस्करी के एक मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी हैदर उर्फ लंगड़ा निवासी कुंजा को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में तीन अन्य मुकदमें कोतवाली में दर्ज हैं। पुलिस की टीम में कांस्टेबल रहीश व मनजीत कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें