ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरक्रमिक अनशन पर डटे एनएसयूआई कार्यकर्ता

क्रमिक अनशन पर डटे एनएसयूआई कार्यकर्ता

महाविद्यालय डाकपत्थर में चल रहा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने...

क्रमिक अनशन पर डटे एनएसयूआई कार्यकर्ता
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 06 Mar 2019 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातामहाविद्यालय डाकपत्थर में चल रहा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। महाविद्यालय में एलएलबी कोर्स, एमए में समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र की कक्षाओं के संचालन, कला संकाय में भूगोल समाजशास्त्र विषय, प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर तैनाती सहित प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता सात दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे हैं। बुधवार सुबह भी कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर डटे रहे। कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रिय मांगों के निस्तारण को लेकर विवि प्रशासन व प्रदेश सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। महासचिव समीर अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं की अनदेखी कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक छात्रों के हक में कार्रवाई नहीं होगी, संगठन का आंदोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर आदेश राणा, रविंद्र सिंह, साहिल, निर्दोष चौधरी, सनोवर, सबीना, कल्पना, अब्दुल्लाह, आरजू, शबाना, काजल, आकाश आजाद, अनमोल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें