ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमार्ग निर्माण शुरू होने के दो वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा

मार्ग निर्माण शुरू होने के दो वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा

खाटूवा खारसी मोटर मार्ग का निर्माण शुरू होने के दो वर्ष बाद भी सम्बंधित ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की...

मार्ग निर्माण शुरू होने के दो वर्ष बाद भी नहीं मिला मुआवजा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 15 Jun 2019 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताखाटूवा खारसी मोटर मार्ग का निर्माण शुरू होने के दो वर्ष बाद भी सम्बंधित ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। ग्रामीणों ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है। मुख्य अभियंता को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खाटूवा खारसी मोटर मार्ग का निर्माण आरम्भ किया गया था। मार्ग निर्माण के दौरान मार्ग के बीच में आने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों की कृषि भूमि,आवास और बगीचे अधिग्रहित किये गए थे। साथ ही, पीएमजीएसवाई कालसी के अधिकारियों ने अधिग्रहण की जद में आने वाले लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन, निर्माण कार्य शुरू होने के करीब दो वर्ष बाद भी किसानों और ग्रामीणों को उनकी क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाई है। बताया कि जिन ग्रामीणों के मकान मार्ग निर्माण की जद में आए थे, उनका अधिकांश सामान आज भी प्राइमरी स्कूल या अन्य ग्रामीणों के घरों में रखा है। कुछ ग्रामीण कच्ची झोपड़ियों में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। लेकिन, बार-बार मांग के बाजवूद, विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहे हैं। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि, जल्द विभाग ने दस दिनों के भीतर ग्रामीणों का मुआवजा नहीं दिया, तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे। पत्र भेजने वालों में जीवन सिंह, रतन सिंह, खजान सिंह, श्याम सिंह, शांति वर्मा, धीरेंद्र सिंह, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें