ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरएनसीसी कैडेट ने रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

एनसीसी कैडेट ने रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की एनसीसी यूनिट के स्वच्छता पखवाड़े में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से कैडेटों ने मलिन बस्तियों में लोगों को स्वच्छता व...

एनसीसी कैडेट ने रैली से दिया स्वच्छता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 11 Dec 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातावीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की एनसीसी यूनिट के स्वच्छता पखवाड़े में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से कैडेटों ने मलिन बस्तियों में लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। बुधवार सुबह महाविद्यालय से आयोजित जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेटों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। हाथों में जागरूकता सम्बंधित बैनर पोस्टर लिए कैडेटों ने क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रैली निकाली। इस दौरान कैडेटों ने बस्तियों वासियों से मिलकर उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया। साथ ही, बस्ती में जगह-जगह फैली गंदगी को साफ भी किया। रैली के समापन पर कैडेटों ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार व पार्किंग स्थल पर भी सफाई अभियान चलाया। इसमें कारपोरल सपना शर्मा, अदिती तोमर, ईशा चौहान, काजल, अनु, सुनील, आशीष बिष्ट आदि कैडेट शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें