ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनवक्रांति स्वराज मोर्चा ने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होने का किया आह्वान

नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होने का किया आह्वान

नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने जौनसार बावर क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया है। कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं की अब भी कमी है। कहा कि राज्य...

नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होने का किया आह्वान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 08 Sep 2019 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नवक्रांति स्वराज मोर्चा ने जौनसार बावर क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं की कमी है। राज्य सरकार विकास के नाम पर विफल रही है। मोर्चा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच जाकर उजागर करेगा।विकासनगर के एक कोचिंग सेंटर में मोर्चा की बैठक में विकासनगर बाजार में यातायात अव्यवस्था, बस अड्डे के निर्माण, फुटपाथ पर अवैध कब्जों से निजात दिलाने आदि समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी, स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर भी मोर्चा की बैठक में चर्चा की गयी। तय किया कि इन तमाम विषयों को लेकर मोर्चा हर तरह से पैरवी करेगा। साथ ही राजनीतिक दलों के खोखले वायदों के खिलाफ आंदोलन की ठोस रणनीति तय करेगा। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, प्रदेश सचिव गम्भीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र जोशी, जिला प्रवक्ता मुकेश चौहान, जिला सचिव कुलदीप चौहान, जिला उपाध्यक्ष मंजू पंवार मिश्रा, यशपाल सिंह चौहान, हाकम सिंह चौहान, राजेश शाह, अनिल नौटियाल,दीवान नौटियाल,उर्मिला चौहान, दीवान चौहान, कुंदन सिंह चौहान,रणबीर सिंह चौहान, नरेंद्र चौहान, चंदर सिंह चौहान, जसवीर सिंह चौहान, कल्पना राठौर, मनीषा तोमर,काजल खन्ना, मंजू खन्ना , आंचल , कमल चौहान, आशीष चौहान, राजेश चौहान, राहुल तोमर, सुनील बहुगुणा, जुबीन तोमर, नितेश तोमर, रिषभ चौहान, नरेंद्र तोमर, विरेंद्र सिंह चौहान, मनीष शर्मा, आशु आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें