National Highway Becomes Bus Stand in Pachhuwadun Jam and Safety Issues Arise पछुवादून में नेशलन हाईवे बना बस स्टैंड, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsNational Highway Becomes Bus Stand in Pachhuwadun Jam and Safety Issues Arise

पछुवादून में नेशलन हाईवे बना बस स्टैंड

पछुवादून के तीनों निकायों में राष्ट्रीय राजमार्ग बस स्टैंड बन गया है। लोग रात में अंधेरे में बस का इंतजार करते हैं जिससे जान का खतरा होता है। जाम की समस्या बढ़ रही है और यात्री शेड की सुविधा नहीं है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 14 Sep 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पछुवादून में नेशलन हाईवे बना बस स्टैंड

पछुवादून के तीनों निकायों समेत अन्य कस्बों में राष्ट्रीय राजमार्ग ही बस स्टैंड बन गया है। रात में बस पकड़ने के लिए लोगों को अंधेरे में जान जोखिम में डालकर हाईवे पर बस का इंतजार करना पड़ता है। इससे जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती है। पछुवादून के विकासनगर से जौनसार बावर, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के लिए यात्री बसें जाती हैं। जबकि हरबर्टपुर से उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा से आने जाने वाले यात्री वाहन गुजरते हैं। इसके साथ ही सहसपुर, सेलाकुई भी एनएच पर स्थित हैं। इन्हीं दोनों कस्बों से होकर सभी यात्री वाहन हरबर्टपुर और विकासनगर, देहरादून की ओर गुजरते हैं।

लेकिन किसी भी शहर और कस्बे में बस स्टैंड नहीं होने से बसे एनएच पर ही रुकती है। नेशनल हाईवे पर वाहनों को खड़ा कर सवारियों को उतारने और चढ़ाने में कई बार हादसे भी हो चुके हैं। विकासनगर से लेकर सेलाकुई तक कहीं भी यात्री शेड की सुविधा नहीं है। विकासनगर व्यापार मंडल महामंत्री भारत कालरा, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार जैन, व्यापारी रामकुमार रोहिला, शुभम, साहिल ने कहा कि यात्री बसों के बाजार में एनएच पर खड़ा होने से हर दिन जाम की समस्या पैदा हो जाती है। जिससे बाजार में यात्री वाहन रेंगते हुए चलते हैं और जहां पर भी सवारी खड़ी हो वहीं पर रुक जाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब बीच सड़क पर दो बसों का खड़ा कर लोडिंग-अनलोडिंग शुरू कर दी जाती है और पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पुलिस के जवान शहर के ऐसे चौराहों पर दिखाई ही नहीं देते और परेशानी आम लोगों को उठानी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।