ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरवीर हकीकत राय को किया नमन

वीर हकीकत राय को किया नमन

वसंत पंचमी के उपलक्ष में लक्ष्य पब्लिक स्कूल बाड़वाला में वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ ने मां सरस्वती का विशेष पूजन अर्चन कर वीर हकीकत राय को श्रद्धांजलि...

वीर हकीकत राय को किया नमन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 20 Jan 2018 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वसंत पंचमी के उपलक्ष में लक्ष्य पब्लिक स्कूल बाड़वाला में वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ ने मां सरस्वती का विशेष पूजन अर्चन कर वीर हकीकत राय को श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को बाड़वाला स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य एसपी गिरि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वसंत ऋतु के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही वीर हकीकत राय के जीवन परिचय से भी छात्र-छात्राओं को रूबरू कराया। बताया कि बालवीर हकीकत राय का बलिदान युगों-युगों तक हिन्दुत्व और स्वराष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता रहेगा। वसंत पंचमी के दिन रावी नदी के तट पर अंग्रेजी हुकूमत ने उनके सिर को धड़ से अलग कर दिया था। 12 साल के उस वीर बालक का यह बलिदान देशवासियों को सदैव हिन्दू, हिन्दुत्व और स्वराष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता रहेगा। शिक्षक अजब चौहान ने छात्र-छात्राओं को वसंत पंचमी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वसंत पंचमी, विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस है। वसंत ऋतु में सर्वत्र नव उल्लास छा जाता है। इसका अनुभव मात्र ही मानव जीवन में खुशियां भर देता है। इस मौके पर चंगप्पा, प्रेमा पाठक, मीना, नरेन्द्र शर्मा, भारती, कांता, गीतिका, मेघा, बाला, स्वाति, मनमोहन, कुसुम, विभा, प्रियंका, पुष्पा, कविता, आशनारायण पांडेय, नीरज पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें