नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोग परेशान
- मंडल अध्यक्ष ने दोनों को पदमुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को सौंपा निष्कासन का पत्र

नगर पालिका ने लोगों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट तो लगाई है, लेकिन कई लाइटों पिछले कई कई माह से ठप पड़ी हैं। कई जगहों पर तो स्ट्रीट लाइट जली है की नहीं, इसका पता ही नहीं चल पाता है। कारण पेड़ों की बड़ी-बड़ी टहनियों के बीच स्ट्रीट लाइट लगाई हैं। जिससे इसका लोगों को फायदा नहीं मिल पाता है। मुख्य बाजार के साथ ही वार्डों में कई जगह अंधेरा पसरा रहता है। विकासनगर में इस समय सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने के लिए सभी सड़कें खुदी हुई हैं। इसलिए अंधेरे होने की वजह से लोग रात को चोटिल हो रहे हैं।
दरअसल, विकासनगर में हरबर्टपुर से लेकर डाथपत्थर चौराहे और गली-मोहल्लों में पेड़ों की भरमार है। इस कराण स्ट्रीट लाइटों की रोशनी सड़क तक नहीं पहुंच पा रही है। इसके अलावा इन पेड़ों के नीचे से बिजली की लाइनें भी गुजर रही है। इससे करंट का खतरा भी बना हुआ है। इसके अतिरिक्त लागातार बारिश होने के कारण कई स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। पालिका प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि पंचायत चुनावों के बाद बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी कुछ ही लाइटों को ठीक किया गया है। अधिकांश बंद पड़ी लाइटें अभी तक भी ठीक नहीं हुई है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विकासनगर में प्रत्येक वार्ड में सभी गली-मोहल्लों की सड़कें सीवर और पेयजल के लिए खोदी गई है। बारिश में इन सड़कों पर पानी भरा रहता है। ऊपर से जो स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं, वह खराब हो रखी हैं। जिससे पानी और गड्ढे का अंदाजा राहगीर नहीं लगा पा रहे हैं। जिससे रात को लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन इसकी सुध नगर पालिका ले रहा है। न ही वह पेड़ों की कटाई-छंटाई करा रहा है,और न ही स्ट्रीट लाइटें ठीक करा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




