ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमोती सिंह के हत्यारोपियों की रिमांड समाप्त होने पर जेल भेजा

मोती सिंह के हत्यारोपियों की रिमांड समाप्त होने पर जेल भेजा

मोती सिंह का शव शक्ति नहर में 13वें दिन भी बरामद नहीं हो पाया। एसडीआरएफ, जल पुलिस और पुलिस की टीम लगातार शक्ति नहर में शव को तलाशती रही, लेकिन अब तक शव को बरामद करने में टीम नाकाम रहीं है। उधर मोती...

मोती सिंह के हत्यारोपियों की रिमांड समाप्त होने पर जेल भेजा
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 28 Jan 2019 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मोती सिंह का शव शक्ति नहर में 13वें दिन भी बरामद नहीं हो पाया। एसडीआरएफ, जल पुलिस और पुलिस की टीम लगातार शक्ति नहर में शव को तलाशती रही, लेकिन अब तक शव को बरामद करने में टीम नाकाम रहीं है। उधर मोती सिंह के हत्यारोपियों की दूसरी बार ली गयी तीन दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गयी है। पुलिस ने हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद हत्यारोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।16जनवरी को त्यूणी तहसील के झिटाड़ गांव के मूल निवासी व हाल निवासी जीवनगढ़ विकासनगर मोती सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। मोती सिंह की अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों नदीम व एहसान निवासी नवाबगढ़ के खिलाफ हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि मोती सिंह की हत्या कर उन्होंने शव को शक्ति नहर में फेंक दिया था। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद से लगातार एसडीआरएफ, जल पुलिस, उत्तराखंड पुलिस व पीएसी की टीम शव को शक्ति नहर में तलाश रही है। हत्या के 13वें दिन सोमवार को टीमें सुबह से लेकर देर शाम तक शव को शक्ति नहर में तलाशती रही, लेकिन अब तक मोती सिंह का शव पुलिस को बरामद नहीं हो पाया। सोमवार शाम को भी टीमें खाली हाथ लौटी। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि कोर्ट से हत्यारोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि रिमांड के दौरान हत्यारोपियों ने कुछ खास बात नहीं बतायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें