ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता में चौकी सजाकर किया मां का गुणगान

चकराता में चौकी सजाकर किया मां का गुणगान

मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति के तहत बुधवार रात छावनी बाजार स्थित शाकुम्भरी देवी मंदिर में मात की चौकी सजाई गई। भक्तों ने रातभर मां शेरावाली...

चकराता में चौकी सजाकर किया मां का गुणगान
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 22 Oct 2020 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाता

मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति के तहत बुधवार रात छावनी बाजार स्थित शाकुम्भरी देवी मंदिर में माता की चौकी सजाई गई। भक्तों ने रातभर मां शेरावाली का गुणगान कर देश में सुख शांति की मन्नतें मांगी।

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पांचवें नवरात्र पर शाकुम्भरी माता मंदिर में जागरण का आयोजन नहीं किया गया। श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के बीच पूरी रात माता का गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद माता रानी की चौकी सजाई। जिसके बाद रातभर माता के भजनों का दौर चलता रहा। चलो बुलावा आया है, जय जय हो मां जगदम्बे की, धरती गगन में होती है, तेरी जय जय कार ओ मइया, बम भोले बम, मइया तेरे मिलने का सत्संग ही बहाना है आदि भजनों पर रातभर श्रद्धालु झूमते रहे। आयोजन में सुनील जैन, एसपी चड्ढा, पंकज जैन, गुरचरण सिंह, तीर्थ कुकरेजा, गुलजारी लाल, मोनित दुसेजा, दिनेश चांदना, मनीष कुकरेजा, आशीष कुकरेजा, शशांक जैन, अनूप चौरसिया, सन्नी आंनद, प्रदीप जोशी, राजू जयसवाल, अंकित मोहल, वंदना गुलाटी, सुदेश दुसेजा, आशा अरोरा, नेहा मोहल, मीना कुकरेजा, पवन आनंद, सुरजीत कौर आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें