कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरबर्टपुर चौकी पुलिस ने शुक्रवार दोपहर कच्ची शराब के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। चौकी पुलिस की टीम नए साल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी रामगढ गांव के पास पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे एक महिला व युवक को पकड़ लिया। दोनों के पास से पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने महिला बाला देवी पत्नी महेंद्र सिंह व उसके बेटे बिजेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर कल्याणपुर को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हिमानी, कांस्टेबल नरेश पंत, अजीत सिंह, सुनील कुमार शामिल रहे।
अगली स्टोरी