ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमोदी सरकार गरीबों और किसानों की हितैषी: मधु

मोदी सरकार गरीबों और किसानों की हितैषी: मधु

भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न...

भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न...
1/ 2भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न...
भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न...
2/ 2भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी के अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 29 Nov 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी। संवाददाता

भारतीय खाद्यान्न निगम की ओर से कालसी ब्लॉक सभागार में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान किसानों और अन्य ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई।

महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि मोदी सरकार गरीब, किसानों और मजदूरों की हितैषी है। केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के निम्न वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक परिवार छत मुहैया करा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं किसानों के कल्याण के लिए शुरु की गई हैं। धान खरीद केंद्रों के माध्यम से सरकार किसानों की धान समर्थन मूल्य पर खरीद रही है, जिससे किसान बिचौलियों के चक्कर में फंसने से बच रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग तक समावेशी विकास पहुंचाया है। समारोह के दौरान खाद्यान्न विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान भीम सिंह चौहान, रितेश, सुरेश सारस्वत, केके सिंह, प्रखर राणा, खुशीराम, पूनम, शिवानी, माधवी, मोहित गौनियाल, मोहर सिंह, दाताराम शर्मा, उमेश शर्मा, विरेंद्र चौहान, मदन नेगी, राजेश तोमर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें