ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमदरसा शिक्षकों ने विधायक से की मानदेय दिलाने की मांग

मदरसा शिक्षकों ने विधायक से की मानदेय दिलाने की मांग

तीन वर्षों से मानदेय का इंतजार कर रहे मदरसा शिक्षकों ने धर्मपुर विधायक से गुहार लगाई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जल्द मानदेय दिलाने का अनुरोध किया...

मदरसा शिक्षकों ने विधायक से की मानदेय दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 17 Aug 2019 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददातातीन वर्षों से मानदेय का इंतजार कर रहे मदरसा शिक्षकों ने धर्मपुर विधायक से गुहार लगाई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जल्द मानदेय दिलाने का अनुरोध किया है।शनिवार सुबह मदरसा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. इस्लाम के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें तीन वर्षों से मानदेय न मिलने की शिकायत की। बताया कि तीन वर्षों से मानदेय नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके सामने परिवारों के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं, मानदेय नहीं मिलने से अधिकांश मदरसे बंद होने की कगार पर पहुंच गये हैं। उन्होंने विधायक चमोली से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया। इस दौरान विधायक चमोली ने भी शिक्षकों की मांग के सापेक्ष केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भेजा। इसमें उन्होंने मदरसा शिक्षकों की मानदेय सम्बंधित समस्या के जल्द निस्तारण की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में यशवीर रौतेला, साजिदा, दीपा राणा, इशरान, विशाल, सरफराज, नवाब, अब्दुल, गफ्फार, तहसीन खान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें