ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसहसपुर में आयुष्मान भारत योजना का विधायक ने किया शुभारंभ

सहसपुर में आयुष्मान भारत योजना का विधायक ने किया शुभारंभ

सहसपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया। विधायक पुंडीर ने एक दर्जन से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड सौंपे। इस दौरान विधायक...

सहसपुर में आयुष्मान भारत योजना का विधायक ने किया शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 23 Sep 2018 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने किया। विधायक पुंडीर ने एक दर्जन से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड सौंपे। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर से लेकर दूरस्थ गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। कहा कि योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।सीएचसी सहसपुर में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पंद्रह लोगों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरित किये। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों की समस्या व स्वास्थ्य सबंधित परेशानियों को देखकर एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। जिसमें प्रत्येक परिवार को उसके पांच सदस्यों को पांच लाख रुपये तक किसी भी सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में उपचार की सुविधा मिल सकेगी। विधायक ने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना से देश व खासकर उत्तराखंड जैसे विषम भोगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य की जनता को लाभ मिल सकेगा। कहा कि योजना का लाभ प्रत्यके परिवार को पहुंच सकेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सहसपुर ब्लॉक में 5858 परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जिसके लिए कार्ड बनाये जाने का कार्य जारी है। जल्द लोगों तक गांव गांव में कार्ड उपलब्ध करा दिए जायेंगे। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष यशपाल नेगी, मंडल अध्यक्ष रविंद्र रमोला, सुरेश उनियाल, दयानदं जोशी, अजय टॉक, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रधान ताराचंद, ऋषिपाल सिंह, विनोद लखा, रविंद्र तोमर, पंकज महावर, रवि कश्यप, सतपाल व राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें