ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअमलावा नदी को स्वच्छ बनाने की काबिना मंत्री से गुहार

अमलावा नदी को स्वच्छ बनाने की काबिना मंत्री से गुहार

डेढ़ सौ गांवों से अधिक गांवों के केन्द्र साहिया के बीचों बीच बह रही अमलावा नदी की गदंगी पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने काबिना मंत्री प्रकाश पंत का ध्यान खींचा है। उन्होंने प्रकाश पंत से जल्द मांग पर...

अमलावा नदी को स्वच्छ बनाने की काबिना मंत्री से गुहार
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 28 Nov 2018 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

डेढ़ सौ गांवों से अधिक गांवों के केन्द्र साहिया के बीचों बीच बह रही अमलावा नदी की गदंगी पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने काबिना मंत्री प्रकाश पंत का ध्यान खींचा है। उन्होंने प्रकाश पंत से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। बुधवार सुबह ग्राम प्रधान मोहन लाल शर्मा ने फोन के माध्यम से काबिना मंत्री प्रकाश पंत से शिकायत की। बताया कि साहिया बाजार के बीचों बीच बह रही अमलावा नदी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत के बावजूद, इस समस्या के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिससे नदी लगातार दूषित होती जा रही है। उन्होंने काबिना मंत्री से जल्द अमलावा नदी पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नदी को प्रदुषण मुक्त बनाने की मांग की। इसपर मंत्री प्रकाश पंत ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रधान मोहन शर्मा ने बताया कि मंत्री ने मामले में तत्काल डीएम को निर्देशित करने का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें