ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरनुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

वॉरियर्स गर्ल्स फॉउन्डेशन की ओर से बाड़वाला बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें फॉउन्डेशन सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों...

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 01 Nov 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। हमारे संवाददाता

वॉरियर्स गर्ल्स फॉउन्डेशन की ओर से बाड़वाला बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें फॉउन्डेशन सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया।

रविवार सुबह बाड़वाला बस्ती में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में फॉउन्डेशन सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ग्रुप पदाधिकारियों ने बस्ती में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम किया। अध्यक्ष रिहाना सिद्धिकी ने बताया कि फॉउन्डेशन सामाजिक जागरूकता के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जागरूकता के साथ लोगों को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग निस्तारित करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में प्रीति सैनी, अभिषेक, मुस्कान, सिद्धार्थ, संध्या आदि शामिल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े