Mahatma Gandhi Jayanti Cross Country Harmony Run Organized in Development Block तनु और नासिर ने जीती क्रास कंट्री सद्भावना दौड , Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMahatma Gandhi Jayanti Cross Country Harmony Run Organized in Development Block

तनु और नासिर ने जीती क्रास कंट्री सद्भावना दौड

युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित की गई थी दौड़

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 1 Oct 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
तनु और नासिर ने जीती क्रास कंट्री सद्भावना दौड

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकासखंड विकासनगर के अंतर्गत क्रॉस कंट्री सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के बालिका वर्ग में तनु और बालक वर्ग में नासिर हुसैन प्रथम स्थान पर रहे। ग्राम पंचायत लांघा में दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन बालक-बालिका की इस दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तनु, दूसरे स्थान पर गुंजन और तीसरे स्थान पर खुशी रहीं। अंशी चौथे स्थान पर रही। बालक वर्ग में नासिर हुसैन प्रथम, आदर्श द्वितीय आर्यन तृतीय तथा अभीत चतुर्थ स्थान पर रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत लंघा की प्रधान उजला तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य लांघा सुनीता, क्षेत्र पंचायत सदस्य ढलानी आशीष, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी रीना जुयाल, सत्यपाल, अनिल, सुदर्शन, मनमोहन और मदन मोहन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।