ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपुल का काम अधूरा छोड़ने से ग्रामीणों में रोष

पुल का काम अधूरा छोड़ने से ग्रामीणों में रोष

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया के पास अमलावा नदी में निर्माणाधीन पुल के लिए जल्दबाजी में आधी अधूरी बुनियाद खोदकर छोड़ देना साहिया क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ सकती है। लोनिवि ने बरसात के बावजूद...

पुल का काम अधूरा छोड़ने से ग्रामीणों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 28 Jul 2019 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिया। हमारे संवाददाताकालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया के पास अमलावा नदी में निर्माणाधीन पुल के लिए जल्दबाजी में आधी अधूरी बुनियाद खोदकर छोड़ देना साहिया क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ सकती है। लोनिवि ने बरसात के बावजूद पुल निर्माण के लिए आधी अधूरी बुनियाद खोदकर काम बंद कर दिया है। जिससे अमलावा नदी का जलस्तर बढ़ने पर जहां कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यातायात बंद हो सकता है। वहीं समाल्टा रोड पर कई मकानों और दुकानों के लिए खतरा पैदा हो गया है।कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार के पास पुराना पुल तोड़कर लोनिवि साहिया नयें पुल का निर्माण कर रहा है। एक माह से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें पुल की बुनियाद के निर्माण कार्य का एक हिस्सा पूरा हो चुका है। लेकिन बरसात शुरू होने के बावजूद लोनिवि ने दूसरे हिस्से पर भी आधा अधूरी बुनियाद खोदकर छोड़ दी है। लोनिवि ने बरसात के चलते निर्माण कार्य को बंद कर दिया है। स्थानीय निवासी सुंदर तोमर, अजब सिंह, सुनील चौहान, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कमल जैन, कैलाश, अमर सिंह आदि का कहना है कि लोनिवि को जल्दबाजी में बरसात के दौरान पुल की दूसरी ओर बुनियाद नहीं खोदनी चाहिए थी। इसे बरसात बंद होने के बाद भी शुरु किया जा सकता था। लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा कि मौसम ठीक होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें