ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरपांच दिनों तक सीखीं लोक संगीत की बारीकियां

पांच दिनों तक सीखीं लोक संगीत की बारीकियां

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की ओर से हरिपुर कालसी में संचालित पांच दिवसीय लोक संगीत कार्यशाला का बुधवार को समापन...

पांच दिनों तक सीखीं लोक संगीत की बारीकियां
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 16 Jul 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज की ओर से हरिपुर कालसी में संचालित पांच दिवसीय लोक संगीत कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। पांच दिनों लोक संगीत के विशेषज्ञों ने युवाओं को पारंपरिक लोक गीत, वाद्य यंत्रों और संगीत की पुरातन विधाओं की जानकारी मुहैया कराई। कार्यशाला में जौनसार-बावर के तीस युवाओं ने प्रतिभाग किया।

सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के उत्तराखंड प्रभारी शील द्विवेदी ने समापन ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि लोक संगीत में संस्कारों के साथ ही क्षेत्र विशेष की समृद्धि के बीज समाहित होते हैं। इस दौरान प्रशिक्षक चंदन वर्मा, प्रेमदास, बचन सिंह राणा, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें