ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमधुमक्खियों से खीखें अनुशासन: एके सिंह

मधुमक्खियों से खीखें अनुशासन: एके सिंह

द इंडियन पब्लिक राजावाला में अंतर्राष्ट्रीय शहद दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस के निदेशक एके सिंह ने मधुमखियों की कार्यप्रणाली व अनुशासन को जीवन में अपनाने...

मधुमक्खियों से खीखें अनुशासन: एके सिंह
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 20 May 2018 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला में अंतर्राष्ट्रीय शहद दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि आईपीएस के निदेशक एके सिंह ने मधुमक्खियों की कार्यप्रणाली और अनुशासन को जीवन में अपनाने की बात कही। राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग (भारत सरकार) के तत्वावधान में आयोजित सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में शहद की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि शहद अमृत है। मानव का मधुमक्खियों से गहरा संबंध है। जिस तरह मधुमक्खियां अपना प्रबन्धन स्वयं कर मनुष्य समाज के लिए अमृत तुल्य शहद उत्पन्न करती हैं। उसी तरह मनुष्य को भी मधुमक्खियों की कार्य प्रणाली एवं अनुशासन को अपने जीवन में अपनाकर काम करना चाहिए। खादी ग्रामोद्योग के प्रभारी निदेशक यशपाल सिंह ने भी शहद व मधुमक्खियों के गुणों को विस्तृत रूप से बच्चों के समक्ष रखा। इस दौरान मौन पालन की उपयोगिता पर छात्र- छात्राओं के बीच निबन्ध का आयोजन भी हुआ। जिसमे छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से छात्र-छात्राओं को शहद भी बांटा गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, मानी वर्गीश, बीनू जॉर्ज, एसआर डोभाल, जेएस मलिक, विनोद कुमार, राकेश कुमार, विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें