ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजस्सोवाला के पूर्व प्रधान समेत 18 लोगों पर केस

जस्सोवाला के पूर्व प्रधान समेत 18 लोगों पर केस

जस्सोवाला ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवारों को शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि बांटने में गड़बड़ी पर सहसपुर थाना पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में नैनीताल...

जस्सोवाला के पूर्व प्रधान समेत 18 लोगों पर केस
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 24 Aug 2018 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जस्सोवाला ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवारों को शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि बांटने में गड़बड़ी पर सहसपुर थाना पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को जांच कराने के साथ ही एसएसपी देहरादून को धोखाधड़ी और गबन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। विकासनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जस्सोवाला में 2006-07, 2009-10 और 2011 में बीपीएल परिवारों को शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि बांटने में गड़बड़ी हुई। जस्सोवाला के अधिवक्ता सुंदरलाल सैनी ने इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। उनका आरोप था कि जो लोग कई साल पहले मर चुके हैं, उनके नाम पर भी प्रोत्साहन राशि हड़पी गई। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान दसोंदी, रिड़वा पकोड़ीवाला और हमीदा की कई साल पहले मौत होने के बाद भी उनके नाम पर प्रोत्साहन राशि हड़पी गई। इस पर हाईकोर्ट ने इसी साल 15 जून को मुख्य सचिव को जांच और एसएसपी को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दे दिए। इसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने परियोजना प्रबंधक स्वजल इकाई देहरादून को जांच के लिए कहा, जिसके बाद चार सदस्यीय समिति गठित की गई। इस समिति के साथ ही तहसीलदार विकासनगर की जांच में भी धोखाधड़ी और गबन की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा कि इस घोटाले से सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें