ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरभूस्खलन से किसानों के खेत व बागान बरबाद

भूस्खलन से किसानों के खेत व बागान बरबाद

ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग की लापरवाही ग्रामीण किसानों से लेकर ऊर्जा निगम व बीएसएनएल को पर भारी पड़...

भूस्खलन से किसानों के खेत व बागान बरबाद
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 19 Aug 2019 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

चकराता। हमारे संवाददाताब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग की लापरवाही ग्रामीण किसानों से लेकर ऊर्जा निगम व बीएसएनएल को पर भारी पड़ गयी। हनोल व्यूलाड़ा मोटर मार्ग पर सड़क कटिंग के बाद सुरक्षा कार्य न किये जाने के कारण रविवार को भारी भूस्खलन होने से करीब एक दर्जन किसानों के दस बीघा जमीन में सेब, अनार, नासपाती व नगदी फसलें दबकर बरबाद हो गयी। उधर ऊर्जा निगम की 11केवी लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और बीएसएनएल का टावर खतरे की जद में है। भूस्खलन के कारण हनोल चात्रा गांव निवासी पूरणनाथ, रामसिंह व भूपेंद्र नाथ का भवन खतरे की जद में आ गये हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अशोक कुमार ने सीधे निर्माण विभाग को दोषी ठहराया है। एसडीओ ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की है। उधर बीएसएनएल के एजीएम राजेंद्र चौहान ने निर्माण विभाग से तत्काल सुरक्षा कार्य करवाने की मांग की। निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन चंद्र का कहना है कि अधिशासी अभियंता व एसडीओ को मौका मुआयना कर क्षति का आंकलन करने व तत्काल सुरक्षा कार्य शुरु कराने के निर्देश दे दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें