ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछह दिन बाद भी चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही कोतवाली पुलिस

छह दिन बाद भी चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही कोतवाली पुलिस

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की तीन वारदातों को चोर अंजाम दे चुके हैं। लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद कोतवाली पुलिस चोरियों का खुलसा करना तो दूर...

छह दिन बाद भी चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही कोतवाली पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 28 May 2019 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

हरबर्टपुर क्षेत्र में हुई तीन चोरी की घटनाएंविकासनगर। कार्यालय संवाददाताकोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की तीन वारदातों को चोर अंजाम दे चुके हैं। लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद कोतवाली पुलिस चोरियों का खुलसा करना तो दूर चोरों का सुराग भी पता नहीं लगा पाई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं आया। पुलिस ने वारदात वाले स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें पूरी तरह से खंगाल दिए हैं। लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते गुरुवार को शीलदेवी पत्नी मंगलूराम के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर में रखी लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी चुराकर ले गये। उसी दिन चोरों ने शीलादेवी के मकान में रह रही किरायेदार सीमा के बंद घर के ताले तोड़कर घर से कीमती सामान चुरा कर ले गये। दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद चोरों ने दूसरे दिन शुक्रवार को ही हरबर्टपुर में राकेश अरोड़ा के बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर में रखी हजारों रुपये की नगदी और लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर ले गये। लेकिन चोरों ने जहां एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम देकर कोतवाली पुलिस को चुनौती दी। वहीं पुलिस चोरों की चुनौती को पार करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बावजूद पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा है। एसएसआई नरोत्तम सिंह बिष्ट का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है और नहीं चोरों के बारे में कोई पता चल पाया है। कहा कि पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें