ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरउर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने डाकपत्थर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया

उर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने डाकपत्थर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया

उर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डाकपत्थर बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों ने उर्जा भवन डाकपत्थर पर...

उर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने डाकपत्थर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 16 Dec 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को डाकपत्थर बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डाकपत्थर में ऊर्जा भवन पर धरना देकर सरकार और निगम प्रबंधन से मांगें शीघ्र पूरा करने की मांग की है। समिति ने चेतावनी दी उन्हें हड़ताल के लिए मजबूर न किया जाए, अन्यथा पांच जनवरी से राज्यभर में तीनों ऊर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे। तीनों ऊर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारी शनिवार को ऊर्जा भवन डाकपत्थर में एकत्र हुए। यहां से डाकपत्थर बाजार में प्रदर्शन करते हुए वापस ऊर्जा भवन में लौटे और यहां धरने पर बैठ गए। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सातवें वेतन आयोग को लागू कर सरकार ने वेतन विसंगतियां खड़ी कर दी हैं। इसको लेकर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन ने सरकार को गुमराह करके जहां सातवें वेतन आयोग में ग्रेड पे को कम कर अधिकारी कर्मचारियों के अधिकारों पर डाका डाला है, वहीं समयबद्ध वेतनमान को भी संशोधित कर दिया है, जिसमें नौ वर्ष, 14 वर्ष व 19 वर्ष में मिलने वाली एसपी को समाप्त कर उसकी अवधि को बढ़ा दिया है। वक्ताओं ने कहा कि यदि पूर्व की भांति पे मैट्रिक्स और समयबद्ध वेतनमान 9,14 व 19 वर्ष में एसीपी नहीं दी जाती है तो संघर्ष समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। समिति ने आरोप लगाया कि निगम प्रबंधन में बैठे चंद अधिकारी सरकार को गुमराह कर जहां अधिकारी कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं आंदोलन के बारे में सरकार को गलत जानकारी दे रहे हैं। कहा कि यदि सरकार अधिकारी कर्मचारियों को उनके अधिकारों व हकों को नहीं देती है तो पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ऊर्जा निगमों के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से हड़ताल पर चले जायेंगे, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन और सरकार की होगी।प्रदर्शनकारियों में राकेश शर्मा, नृपेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार जौहरी, अरविंद कुमार, अजय कुमार, सखजीव सिंह, मनदीप सिंह, बृजेश यादव, रविंद्र बलियान, आरएस नेगी, राहुल गोयल, राजवीरसिंह, पोषकांत शर्मा, मनीष इगले, अरविंद चौरसिया, विजेंद्र कुमार, जेसी पंत, अरविंद बहुगुणा,पंकज सैनी, आरएस अरोरा, अरविंद त्रिपाठी, दीपक बेनीवाल, एमसी गोयल, राहुल अग्रवाल, मुकुल द्विवेदी, शंकर, सुमित्रा, चित्रा, रेणू, पूजा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें