ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजौनसारी संस्कृति व परंपराओं ने देश में विशिष्ट पहचान बनाई:सतपाल

जौनसारी संस्कृति व परंपराओं ने देश में विशिष्ट पहचान बनाई:सतपाल

कालसी ब्लॉक के पानवां गांव में बूढ़ी दीपावली में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जौनसारी संस्कृति व रीति रिवाजों के रंग में डुबे...

जौनसारी संस्कृति व परंपराओं ने देश में विशिष्ट पहचान बनाई:सतपाल
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 09 Dec 2018 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी ब्लॉक के पानवां गांव में बूढ़ी दीपावली में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जौनसारी संस्कृति और रीति रिवाजों के रंग में डूबे रहे। गांव के स्याणा के साथ बिरुड़ी के अखरोट बिखरते सतपाल महाराज ने कहा कि वास्तव में जौनसार के लोगों ने अपनी परंपराओं और रीति रिवाजों को कायम रखकर प्रदेश ही नहीं देश में भी अपनी संस्कृति की विशिष्ट पहचान बनाई है।प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जौनसार बावर में मनायी जाने वाली बूढ़ी दीपावली को देखने के लिए अपनी पुत्र बधु आराध्या के साथ कालसी ब्लॉक के पानुवा गांव पहुंचे। जहां पहले से ही तैयार ग्रामीणों ने सतपाल महाराज का भव्य स्वागत किया। जौनसारी बेसभूषा में पहुंची सतपाल महाराज की पुत्र बधु का भी लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पानवा गांव में पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढ़ोल, नगाड़ा, दमाऊं, रणसिंघा की तान पर हारुल व तांदी के गीत नृत्यों पर जमकर थिरके। सतपाल महाराज भी जौनसारी रंग में पूरे रंगते हुए हारुल की तांद में शामिल होकर खूब थिरके। गांव के स्याणा ने काट के हाथी पर बैठकर पंचायती आंगन में नृत्य किया। काट के हाथी पर नृत्य करते स्याणा ने दीपावली के जश्न में डूबे लोगों को भाव विभोर कर दिया। गीत नृत्यों के बाद गांव के बांटे जाने वाले बिरुड़ी के प्रसाद को स्याणा पूरण सिंह व सतपाल महाराज ने एक साथ बिखेरा।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभादेवी, पूनम, रूपराम राठौर, अतरसिंह, कुंदनसिंह, दीवानसिंह, हरीशचंद्र, जवाहरसिंह, सनी कोइराला,अर्जुनसिंह, करमसिंह, बलवीर राठौर, रणसिंह आदि शामिल रहे।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज जहां पूरी दुनियां पाश्चात्य सभ्यता व संस्कृति के बहाव में बह रही है। वहीं जौनसार के लोगों ने अपनी परंपराओं, रीतिरिवाजों, पहनावे व सांस्कृतिक धरोहर को पाश्चात्य सभ्यता से न सिर्फ अछूता ही रखा। बल्कि प्रदेश ही नहीं देश भर में जौनसार की संस्कृति की अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आज देश के विभिन्न हिस्सों यही नहीं विदेशों में भी जौनसारी कलाकार जौनसार की सांस्कृतिक पहचान बना रहे हैं। चकराता को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगेपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा चकराता क्षेत्र को हम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। कहा कि जौनसार बावर के प्राकृतिक स्थल बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षि करते हैं। कहा कि चकराता क्षेत्र में पर्यटक की अपार संभावनायें हैं जिसका कायाकल्प किया जायेगा।कहा कि टाइगर फॉल में रोपवे बनाने के साथ ही चकराता में जल्द पर्यटन विभाग की टीआरएच होम स्टे बनाने के लिए काम कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें