ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरराधा कृष्ण बने छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

राधा कृष्ण बने छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) से पूर्व स्कूलों में पर्व की धूम शुरू हो गई है। बुधवार को क्षेत्र के कई स्कूलों में जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण, राधा आदि...

राधा कृष्ण बने छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 21 Aug 2019 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पछूवादून के स्कूलों में जन्माष्टमी कार्यक्रमों की धूमविकासनगर। हमारे संवाददाताजन्माष्टमी से पूर्व पछुवादून के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को क्षेत्र के कई स्कूलों में जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण, राधा आदि वेशभूषाओं में स्कूल पहुंचे नन्हे मुन्ने छात्र आर्कषण का केन्द्र बने रहे। द एनफील्ड स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी कार्यक्रम की धूम रही। प्रधानाचार्य ओपी चुग और उप प्रधानाचार्य ऊषा चौहान ने मां सरस्वती और भगवान श्री कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में जानकारी भी दी। बताया कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था। उनके जन्म दिन को पूरे देश में जन्माष्टमी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इसके बाद कार्यक्रम में नन्हें मुन्नें बच्चों ने समां बांधा। भगवान श्री कृष्ण के मनमोहक गीतों पर थिरकते बच्चों ने मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। राधा कृष्ण की वेशभूषा में पीजी कक्षा के छात्र तन्मय शर्मा, नियासा, आदविक, मानवी ने वो कृष्णा है, नर्सरी के वंश, नव्या, सलोनी, अनुष्का ने छोटी छोटी गैय्या, छोटे-छोटे ग्वाल, एलकेजी के एश्वर्या, अंजनी, शांति, शुभांजलि ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.. आदि भजनों पर झूमते हुए हर किसी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में रेखा चावला, रीता भारद्वाज, रेखा भट्ट, रितू चौहान, शिवानी, पूमन, अरूणा, मेघना, सोनिया, अंकित, दिनेश, प्रमोद चंदोला, चक्रवर्ती वर्मा, सविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, प्रकाश निकेतन पब्लिक स्कूल में भी जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य नवनीत बिजल्वाण ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए छात्र-छात्राओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांधा। इस मौके पर सुमित यादव, सीतांशु चमोली, सतीश कुमार, नरेन्द्र सिंह, सोमबाला, संगीता, दीक्षा, मनीषा शर्मा, आंचल पंवार, स्वाति जोशी, संतोष, मेघा, सरीता, आंचल चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें