ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकुल्हाल सीमा पर बाहर से आने वालों की जांच शुरू

कुल्हाल सीमा पर बाहर से आने वालों की जांच शुरू

दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर पछुवादून से लगी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच...

कुल्हाल सीमा पर बाहर से आने वालों की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 22 Nov 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ने मामले को लेकर लिया निर्णय

जांच के बाद ही राज्य की सीमा में कर रहे हैं प्रवेश

विकासनगर । हमारे संवाददाता

दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पछुवादून से लगी अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच शुरू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी कुल्हाल पुलिस चौकी बैरियर पर दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ से आने वाले यात्रियों के आरटीपीसीआर और एंटिजन टेस्ट किये जा रहे हैं। यूपी की सीमा से लगी दर्रारीट बैरियर के यात्रियों को भी विकासनगर प्रवेश से पहले कुल्हाल चौकी बैरियर भेजकर उनके टेस्ट कराए जा रहे हैं। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाये जा रहे हैं उन्हे आइसोलेट किया जा रहा है। संदिग्धों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि तहसील प्रशासन के निर्देश व चिकित्सकों की टीम के पहुंचने पर टेस्ट शुरू कर दिए गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें