Investigation into Divine Disaster and Welfare Scheme Irregularities in Chakrata Block चकराता ब्लॉक में हुए कार्यों की जांच होगी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsInvestigation into Divine Disaster and Welfare Scheme Irregularities in Chakrata Block

चकराता ब्लॉक में हुए कार्यों की जांच होगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकासखंड चकराता में दैवीय आपदा और समाज कल्याण विभाग के कार्यों की जांच के लिए एक समिति गठित की है। कुछ युवकों ने अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच टीमें जल्द ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 27 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on
चकराता ब्लॉक में हुए कार्यों की जांच होगी

विकासखंड चकराता में दैवीय आपदा और समाज कल्याण विभाग से हुए कार्यों की धरातलीय जांच होगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम चकराता की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर जांच कमेटी गठित कर दी है। एसडीएम चकराता ने बताया कि जल्द ही जांच टीमें धरातलीय निरीक्षण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। दरअसल, पिछले महीने कुछ युवकों ने जिलाधिकारी को विकासखंड चकराता, कालसी में दैवीय आपदा मद और समाज कल्याण विभाग से टीएसपी, एसीपी योजनाओं में अनियमितता और धांधली की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि कुछ गांवों में धांधली हुई है। एक ही योजना को अलग-अलग विभागों में दर्शाकर धन का आहरण किया है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम चकराता की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर जांच कमेटी गठित की गई। एसडीएम चकराता योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर अलग-अलग विभागों के साथ जांच टीमें गठित की जा रही है। जांच टीमें शीघ्र ही धरातलीय निरीक्षण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।