चोरखाला-कैंचीवाला को शंकरपुर से जोड़ने के लिए प्रस्तावित मार्ग के निर्माण को लेकर सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने रामखाला के पास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग का एस्टीमेट व प्रस्ताव बनाकर तत्काल शासन को भेजा जाए। जिससे मार्ग निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू की जा सके।स्थानीय जन प्रतिनिधियों क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल नेगी, प्रधान ताराचंद सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक से चोरखाला-कैंचीवाला को शंकरपुर से जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण की मांग की। विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। शुक्रवार को विधायक ने अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ मार्ग निर्माण के लिए मौका मुआयना किया। इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि मार्ग के निर्माण लिए तत्काल एस्टीमेट व प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। मौके पर एसडीओ एमएस पुंडीर, टीसी पंत, ऋषिपाल सिंह, मनोहर, आनंद पंवार, धीरसिंह, महिपालसिंह, रामसिंह, राकेश पंवार, सुरेश धीमान आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी