ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछात्र-छात्राओं को किया मतदान जागरूकता को प्रेरित

छात्र-छात्राओं को किया मतदान जागरूकता को प्रेरित

राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने...

छात्र-छात्राओं को किया मतदान जागरूकता को प्रेरित
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 08 Apr 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

त्यूणी। हमारे संवाददाता

राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने छात्र- छात्राओं को मतदाता जागरूकता के प्रति प्रेरित किया।

गुरुवार सुबह महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव और मतदान जागरूकता फोरम की नोडल अधिकारी मंजू गौतम ने किया। नोडल अधिकारी मंजू गौतम ने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के साथ मतदान के महत्व से अवगत कराया। साथ ही, खुद के साथ अपने परिजनों, आस पड़ोसियों और नाते रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना और भूमिका की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सतीश चंद, डॉ. पवन रावत, खुशीराम शर्मा, आरती, सुनीता, सोनिया, मुकेश, विशाल, मोहित, सुनील, मदन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें