ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी

ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी

नाबार्ड जिला सहकारी बैंक की ओर से गुरुवार को चकराता में डिजिटल साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचने को...

ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 02 Feb 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नाबार्ड जिला सहकारी बैंक की ओर से गुरुवार को चकराता में डिजिटल साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचने को जागरूक किया गया।

बैंक प्रबंधक पार्थ सारथी ने ग्रामीणों को ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल लेनदेन और साइबर क्राइम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी अपने ग्राहकों से कभी भी फोन पर उनके खाते संबंधी जानकारी नहीं मांगता है। इसके साथ ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी फोन पर किसी भी अनजान शख्स को नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत बैंक द्वारा दिए जाने वाले कृषि ऋण, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए दिए जाने वाले ऋण, मध्यकालीन ऋण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान बैंक प्रबंधक कीर्ति नैथानी, राजेश जोशी, अभिषेक, अमित, विरेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें