एसएमसी सदस्यों को दी कार्य और दायित्वों की जानकारी
समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र की विद्यालय प्रबंधन समितियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरु...
समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र की विद्यालय प्रबंधन समितियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण ब्लॉक के सभी दस संकुलों में चल रहा है। इसके लिए प्रत्येक संकुल के हाई स्कूल और इंटर कॉलेज को नोडल विद्यालय चुना गया है।
प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन नोडल अधिकारियों ने एसएमसी के अध्यक्षों और सदस्यों को उनके कार्यों और दायित्वों की जानकारी मुहैया कराई। सदस्यों को जीरो ड्रॉप आउट करने एवं सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की गई। उप शिक्षाधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा, अनुशासन, सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं जैसे एमडीएम, छात्रवृत्ति, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश के वितरण में सहयोग प्रदान करते हुए इसका सही क्रियान्वयन करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। बताया कि विद्यालय के विकास में शिक्षकों के साथ ही समाज की अहम जिम्मेदारी होती है। समाज के सहयोग से ही छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा मुहैया कराना संभव होगा। कहा कि विद्यालय से निरंतर संवाद बनाए रखने से अभिभावकों को अपने बच्चों की शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर प्रगति की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही शिक्षकों को भी छात्रों की रुचि का पता चलता है। कहा कि विद्यालय से समाज को आत्मीय संबंध बनाए रखना चाहिए। प्रशिक्षण के पहले दिन एसएमसी सदस्यों को आय व्यय की जानकारी भी मुहैया कराई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य एसपी खंडूड़ी, राम नारायण मिश्रा, बलवीर, महिपाल सिंह रावत, सरदार हरजिंदर सिंह, राम नारायण रतूड़ी, सत्येंद्र रावत, संतोष गडोही, मनोज राठौर, संजय प्रजापति, नरेश चौधरी, मुज्जमिल हयात, अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
