ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरछात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञों ने दी जानकारी

छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञों ने दी जानकारी

युवाओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए बुरांश संस्था की ओर से दून ग्लोबल स्कूल झाझरा में मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञों और मनोचिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य...

छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञों ने दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरTue, 10 Oct 2017 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

युवाओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए बुरांश संस्था की ओर से दून ग्लोबल स्कूल झाझरा में मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञों और मनोचिकित्सकों ने छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ युवा हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉ. निशा सिंघल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य भावनात्मक सलामती के स्तर का वर्णन करता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की सफलता और प्रगति के लिए उसका मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि जब तक कोई भी व्यक्ति मानसिक रूप से मजबूत नहीं होता, वह आगे नहीं बढ़ सकता। व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। मनोचिकित्सक विपिन शर्मा ने कहा कि युवा हमारे देश की ताकत हैं। युवा जब मानसिक रूप से स्वस्थ होगा तभी वह आगे बढ़ेगा और देश का विकास करेगा। मोनिट्री एंड एव्यूलुशन के सलाहकार अजय बिष्ट ने कहा कि युवक युवतियों को मानसिक रूप से हमेशा फिट रहना चाहिए। कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति के विचार विकासशील होते हैं और वह विकास की ओर निरंतरता से बढ़ता है। इस मौके पर दून ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता शर्मा, सलाकार मोहित दधीय, भाजपा के जिला महामंत्री यशपाल सिंह नेगी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुखदेव फर्सवाण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें