समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसानो ने जताई नाराजगी
भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस रविवार को रुद्रपुर शिव मंदिर परिसर में मनाया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं होने प

भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस रविवार को रुद्रपुर शिव मंदिर परिसर में मनाया गया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई गई। इसके साथ ही बुजुर्ग किसानों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि बीते लंबे समय से पछुवादून क्षेत्र में बिजली के बिलों में अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं। यूपीसीएल की ओर कई तरह के चार्ज जोड़ कर किसानों को अधिक राशि के बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में अनियमितता दूर करने के लिए गांवों में कैंप लगाए जाने चाहिए। कहा कि हथियारी जल विद्युत परियोजना निर्माण के दौरान क्षेत्र की कई सिंचाई गूलें क्षतिग्रस्त हो गई थी। परियोजना निर्माण पूरा हुए तीन साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत नहीं की गई, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। कई बार जन प्रतिनिधियों से भी इसकी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वन अधिनियम की आड़ में सड़क निर्माण कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने लंबे समय से समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर सरकार के प्रति नाराजगी प्रकट की।
स्थापना दिवस समारोह में बुजुर्ग कार्यकर्ता दयानंद तिवारी, कर्नल जनक सिंह तोमर, फूल सिंह नेगी, जयपाल सिंह नेगी, बृज लाल कपिल, ब्रह्मदेव, केदार सिंह रावत, जगदीश चौहान, सुभागा काला को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान देवराज सेमवाल, भाकिसं के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चौहान, ब्लॉक मंत्री राजेंद्र धीमान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।