महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्र संगठनों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को महाविद्यालय में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने क्षेत्र के तमाम गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश नौटियाल, प्रिंस राणा व अरविंद राठौर ने डोर-टू-डोर प्रचार किया। उन्होंने डाकपत्थर, विकासनगर, अंबाडी, बाड़वाला, कालसी, हरबर्टपुर, सहसपुर आदि क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष की भांति इस बार भी निर्दलीय छात्रसंघ बनाने का अनुरोध भी किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान, विवेक बिजल्वाण, प्रियता खत्री, मुन्ना सिंह चौहान, राशिद, राहुल तोमर, भूपेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी