ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरसत्यापन न होने से छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृति

सत्यापन न होने से छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृति

जन संघर्ष मोर्चा ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों कोम मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृति मामले में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की लापरवाही के चलते देहरादून जनपद के अल्पसंख्यक छात्रों को भारी नुकसान उठाना...

सत्यापन न होने से छात्रों को नहीं मिल रही छात्रवृति
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 04 Aug 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। कार्यालय संवाददाताजन संघर्ष मोर्चा ने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों को मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृति मामले में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय की लापरवाही के चलते देहरादून जनपद के अल्पसंख्यक छात्रों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई अन्य जनपदों के छात्रों को भी निदेशालय की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है।जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि निदेशालय ने जनपद देहरादून में मात्र 3826 छात्रों के सापेक्ष 877 छात्रों का सत्यापन किया है। जबकि दूसरी ओर हरिद्वार 15542 छात्रों के सापेक्ष 9463छात्रों का सत्यापन हुआ है। इस तरह हरिद्वार में जहां तेजी से सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। वहीं देहरादून में निदेशालय सोया हुआ है। जिसके कारण मात्र 23 प्रतिशत छात्रों का ही सत्यापन हुआ है। मौके पर विजयराम शर्मा, विनोद गोस्वामी, जयंत चौहान, सुशील भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें