ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरअयोध्या मामले में सभी लोग भाईचारा कायम रखें: सीओ

अयोध्या मामले में सभी लोग भाईचारा कायम रखें: सीओ

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने में मिले जनसहयोग व नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सहसपुर थाना पुलिस ने स्वागत...

अयोध्या मामले में सभी लोग भाईचारा कायम रखें: सीओ
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 07 Nov 2019 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। कार्यालय संवाददातात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने में मिले जनसहयोग व नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सहसपुर थाना पुलिस ने स्वागत किया। पुलिस ने आने वाले दिनों में अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले का सभी को सम्मान करने की सलाह दी। पुलिस ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला सभी को मानना चाहिए। सभी पक्षों के लोगों को संयम बरतकर आपसी भाईचारे को कायम रखें।सीओ विकासनगर बीएस धोनी ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या मसले पर कोर्ट का फैसला आना है। जिसमें सभी पक्षों के लोगों को संयम बरतने व कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की जरुरत है। फैसला जिसके पक्ष में भी आये उसे अति उत्साहित व जिसके खिलाफ जाय उसे आक्रोशित होने की जरुरत नहीं है। एसओ सहसपुर पीडी भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में राष्ट्रभक्ति कूट कूट कर भरी होती है। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए उत्तराखंड की शांतिप्रिय जनता हमेशा प्रतिबद्ध रही है। मौके पर क्षेत्र के तमाम नवनिर्वाचित प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायतों के सदस्य, धर्मावाला चौकी इंचार्ज अर्जुनसिंह, सभावाला चौकी इंचार्ज कविंद्र राणा, सेलाकुई चौकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें