ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरकांग्रेस व आर्यन संगठन के अलावा जौनसार बावर में मोमबत्ती मार्च कर शहीदों को दी श्रद्धांजली

कांग्रेस व आर्यन संगठन के अलावा जौनसार बावर में मोमबत्ती मार्च कर शहीदों को दी श्रद्धांजली

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों की ओर से सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के विरोध में कांग्रेस व आर्यन संगठन कैंडल मार्च किया। जिसमें दोनों संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित...

कांग्रेस व आर्यन संगठन के अलावा जौनसार बावर में  मोमबत्ती मार्च कर शहीदों को दी श्रद्धांजली
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 15 Feb 2019 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। कार्यालय संवाददाताजम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों की ओर से सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के विरोध में कांग्रेस और आर्यन संगठन कैंडल मार्च किया। जिसमें दोनों संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 56 इंच के सीना के सामने हमारे वीर सैनिक लगातार शहीद होते जा रहे हैं। पाकिस्तान और आतंकवादियों को उदारता नहीं बल्कि मुंहतोड जवाब देना होगा। जिससे भारत की आन, मान व सम्मान को धक्का न लग सके।शुक्रवार शाम करीब छह बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में कैंडल जलाकर मार्च किया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पूर्वपालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, किशोर, शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष कुंवरपाल, बेलीराम, लवलेश शर्मा, नितिन वर्मा,रोहित, धीरेंद्र, संतोष नेगी, रवि बक्शी, संजय गुप्ता, गिरीश सप्पल हन्नी, भूपेश उपाध्याय,कितेश जायसवाल,एंथोनी,रेशमा, दिनेश गुप्ता, इंद्रजीत कौर , विकास शर्मा, देवानंद पासी दिनेश गुप्ता, इंद्रजीत कौर, आदि शामिल रहे। आर्यन संगठन ने पहाड़ी गली चौक पर कैंडल मार्च कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में संगठन के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद चौहान, कविता चौहान, जसपाल सिंह, राहुल,धर्मेंद्र चौहान, ऋषभ चौहान, निशांत चौहान, शुभम, अजीत, अंजली, वंदना, काजल,आदेश राणा, आशीष रावत व इंदू चौहान आदि मौजूद रहे। हिन्दू जागरण मंच ने पाक आतंकवाद का पुतला फूंका उधर हिंदू जागरण मंच ने पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों में मंगला प्रसाद, सुभाष सैनी, पुनीता शर्मा, संतवीर सिंह राणा, अजय ठाकुर, जयप्रकाश सेमवाल, महेंद्र सिंह, अमित चौधरी, वीरेंद्र मोंगा, विपिन पंवार,सोनू व मोहित आदि शामिल रहे। साहिया में भी व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें निकिल अग्रवाल, अंशुल जैन सतपाल राय, गंभीर राय आदि कई लोग शामिल रहे। कालसी में भी व्यापारियों व स्थानीय लोगोँ शहीद नौजवानों को श्रद्धांजली देने के लिए कैंडल मार्च किया। कैंडल मार्च करने वालों में श्याम दत्त वर्मा, सरदारसिंह, सफदर खान, अरुण चौहान, सोहेल जाफरी, मदनसिंह तोमर, रविकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। विकासनगर कोतवाली पुलिस की सभी चौकी थानों पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए सैनकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें