ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमध्याह्न भोजन में गुणवत्ता लाएं : एसडीएम

मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता लाएं : एसडीएम

एसडीएम विकासनगर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्कूलों में बनने वाले मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता लाये जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता लाएं : एसडीएम
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरFri, 04 Aug 2017 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम विकासनगर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्कूलों में बनने वाले मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता लाये जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को परखें।तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम जितेंद्र कुमार ने विकासनगर ब्लॉक व सहसपुर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन में पौष्टिक आहार छात्र छात्राओं को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाय। कहा कि मध्याह्न भोजन के लिए जो मानक तैयार किये गये हैं और जो मेनू बनाया गया है उसमें किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। कहा कि शिक्षा अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिक आहार को जांचें। किसी तरह की लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार शिक्षक कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी है जो मनमानी को रोकेगी। कहा कि कोई प्राइवेट स्कूल यदि मनमानी करता है तो उसकी सूचना उन्हें दी जाय। कहा कि प्राइवेट स्कूलों की सूची बनाकर उन्हे सौंपी जाय। कहा कि सहसपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्र छात्राओं की कॉशन मनी वापस न दिए जाने का मामला सामने आया है। कहा कि छात्र छात्राओं की कॉशन मनी वापस न करने वाले स्कूल के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर वीपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर पंकज शर्मा, उपशिक्षा अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव, बीआरपी योगेंद्र नेगी, प्रकाश चौहान, सीआरसी हरजेंद्र सिंह, मनोज राठौर, संजय प्रजापति, केएस रावत, नरेश चौधरी, दिगविजय सिंह, रामनारायण रतूड़ी और सत्येंद्र रावत शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें