ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरमानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता जरूरी

मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता जरूरी

राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया गया। इस अवसर पर 'सबके लिए मानसिक स्वास्थ्य, अधिकतम निवेश एवं अधिकतम पहुंच' विषय पर आयोजित वेबिनार में मनोरोग...

मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 10 Oct 2020 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया गया। इस अवसर पर 'सबके लिए मानसिक स्वास्थ्य, अधिकतम निवेश एवं अधिकतम पहुंच' विषय पर आयोजित वेबिनार में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने बताया कि पूरे देश में दस प्रतिशत लोग मानसिक रोग का शिकार हैं। जागरूकता की कमी के कारण कुछ लोग तनावग्रस्त हो जाते हैं, जिसके बाद वे आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा लेते हैं।उन्होंने बताया कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, जिससे कई बार व्यक्ति तनावग्रस्त हो जाता है। कहा कि जीवन में तनावग्रस्त होना, अलगाव की भावना पैदा होना, जीवन शैली में बदलाव आना मानसिक रोग के लक्षण होते हैं। बताया कि मानसिक रोगों को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है। बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वैदिक परंपरा में कई सावधानियां बताई गई हैं, जिनका पालन करने से बीमारी से बचा जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए शारीरिक मजबूती के साथ ही मानसिक मजबूती भी जरूरी है। मानसिक रोगों से बचने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है। वेबिनार में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा रावत, डॉ. अमित यादव, डॉ. निशिकांत, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. एसडी बर्मन आदि ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें