ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरविकास के नाम पर पेड़ कटते रहे तो धरती पर केवल मानव ही रह जायेगा:जयराज

विकास के नाम पर पेड़ कटते रहे तो धरती पर केवल मानव ही रह जायेगा:जयराज

देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेसन में बर्ड फेस्टेबिल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुतियां दी।...

देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेसन में बर्ड फेस्टेबिल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुतियां दी।...
1/ 2देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेसन में बर्ड फेस्टेबिल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुतियां दी।...
देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेसन में बर्ड फेस्टेबिल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुतियां दी।...
2/ 2देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेसन में बर्ड फेस्टेबिल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुतियां दी।...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 30 Nov 2019 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के पहले आसन वैटलैंड आसन कंजर्वेशन में बर्ड फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। विभन्न शिक्षण संस्थानों से आये छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर नृत्य नाटिकाओं व गीतों की प्रस्तुति दीं। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने आसन बैराज में बर्ड वाचिंग कर देशी विदेशी परिंदों से दीदार हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि विकास होना अच्छी बात है। लेकिन विकास के नाम पर आज जिस तरह पेड़ों को काटा जा रहा है, उससे आने वाले समय में धरती पर सिर्फ मनुष्य ही रह जाएगा। कहा कि ऐसे में जब जैव विविधता नहीं रहेगी, तब कुछ समय में मानव भी नहीं रहेगा। कहा कि जल्द पक्षियों की सुरक्षा के लिए जहां बर्ड कंजर्वेशन स्कीम शुरू की जाएगी। वहीं, पक्षियों की टेबल बुक जारी की जाएगी। जिससे पक्षियों के संरक्षण व संबर्द्धन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके।

आसन बैराज में शनिवार को वन विभाग की ओर से बर्ड फेस्टिवल मनाया गया। इस मौके पर एकलव्य स्कूल कालसी, सरस्वती विद्या मंदिर ढालीपुर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गयी। वन विभाग के प्रशिक्षण भवन रामपुर में छात्र छात्राओं ने पक्षियों की सुरक्षा को लेकर गीत, नृत्य, लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर छात्र छात्राओं को पक्षी विशेषज्ञों ने आसन बैराज में देश विदेश की विभन्न प्रकार की पक्षियों की बर्ल्ड वाचिंग कराने के साथ ही पक्षियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वनाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेड़ों के कटान की अनुमति सोच समझ कर दें। कहा कि अनिवार्यता होने पर कम से कम पेड़ों की स्वीकृति दें। कहा कि साइंस ने पेड़ों को उखाड़ कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर रोपने की तकनीकी ईजाद की है। उसमें खर्च अधिक आता है। लेकिन उससे कटान रुकेगा खर्च अधिक होगा तो होने दें। सबंधित एजेंसी से ही पेड़ को उखाड़कर दुबारा लगाने का खर्च कराए। प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने मुख्य वन संरक्षक वीके गांगटे व गिरजा शंकर पांडेय के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर बर्ड टेबल बुक बनाने के निर्देश दिए। कहा कि इस कमेटी में कुछ पक्षी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाय। यह कमेटी पंद्रह दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद तीन माह में टेबल बुक जारी की जायेगी। कहा कि इस टेबल बुक में पक्षियों की जानकारी के साथ दुर्लभ पक्षियों के फोटो होंगे। फोटो देने वाले विशेषज्ञों को एक हजार रुपये व उनका नाम दिया जायेगा। कहा कि इस बुक से पक्षियों के डेस्टीनेशन को बढ़ाया जा सकेगा। इस मौके पर प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने आसन वेटलैंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर मुख्य वन संरक्षक आरडी मनोज चंद्रन, नरेशकुमार, पंकज कुमार, डीएफओ चकराता दीप चंद आर्य, डीएफओ देहरादून राजीव धीमा, डीएफओ कालसी पीसी शर्मा, उपनिदेशक मुकेश शर्मा, सुबोध काला आदि सहित वन विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

3 बी रामपुर मंडी क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल के पहले दिन बर्ड वाचिंग करते विदेशी छात्र

3ए रामपुर मंडी का निरीक्षण करते मुख्य वन संरक्षक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें