ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरहाईस्कूल के टॉपर बोले सिविल सेवा में जाना चाहते हैं

हाईस्कूल के टॉपर बोले सिविल सेवा में जाना चाहते हैं

सीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परिक्षा का परिणाम निकलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अधिकांश छात्र छात्राओं ने इस बार नब्बे प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किये। विकासनगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण...

हाईस्कूल के टॉपर बोले सिविल सेवा में जाना चाहते हैं
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरMon, 06 May 2019 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के चंदन के 98 प्रतिशत अंककासनगर। कार्यालय संवाददातासीबीएसई हाईस्कूल बोर्ड परिक्षा का परिणाम निकलते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अधिकांश छात्र- छात्राओं ने इस बार नब्बे प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किये। विकासनगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 98 प्रतिशत से भी अधिक अंक छात्र छात्राओं ने प्राप्त किये। टॉपर इन छात्र- छात्राओं में अधिकांश छात्र छात्रायें सिविल सेवा में जाना चाहते हैं। हाईस्कूल का परिक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। टॉपर आये छात्रों के चेहरों पर अपनी सफलता चमक अलग ही बिखर रही थी। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के चंदन ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। चंदन ने बताया कि वह हमेशा एक लक्ष्य को लेकर पढ़ने बैठता है। वह प्रत्येक दिन के लिए एक टॉपिक चुनता है। टॉपिक जब पूरा होता है तब ही वह चैन की सांस लेता है। तब तक वह पढ़ता रहता है। आईएएस बनना उसका सपना भी है और लक्ष्य भी है। जिसे उसको हर हाल में हासिल करना है। ढकरानी गांव के एमन आरपी और उसका जुड़वा भाई अदीप आरपी सेंटमेरी स्कूल के छात्र हैं। दोनों भाईयों में एमन आरपी ने 98प्रतिशत व अदीप आरपी ने 97.6प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। एमन आरपी चिकित्सक बनना चाहता है। कहा कि वह चिकित्सक बनकर जनसेवा करना चाहता है। जबकी अदीप आरपी सिविल सेवा में जाना चाहता है। बताया कि आईएएस या आईपीएस बनना उसकी तमन्ना है। सेंट मेरी स्कूल विकासनगर के जय विनायक ने 98प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कहा कि सिविल सेवा में जाना चाहता है। वहीं इसी स्कूल की कनिका पांडेय ने भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम अनुकूल रहने पर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें