हरबर्टपुर में स्मैक तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। कोतवाली विकासनगर के हरबर्टपुर चौकी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.66ग्राम स्मैक बरामद की गई

विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। हरबर्टपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 5.66ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि शनिवार रात को वह हमराह के साथ चेकिंग कर रहे थे। वह जसवंत नगर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर मुड़कर बाग की तरफ कच्चे रास्ते की तरफ चले गया। शक होने पर उसे कुछ आगे पकड़ लिया गया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम आरिफ पुत्र इमरान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर बताया।
चेक करने पर उसके पास से पन्नी से 5.66ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है। वह स्मैक हरबर्टपुर में लड़कों को बेचता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




