चकराता-त्यूणी मार्ग पर जाम से एक घंटे का सफर पांच घंटे में तय हुआ
रविवार सुबह चकराता में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे चकराता-त्यूणी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पर्यटकों को एक घंटे का सफर तय करने में चार से पांच घंटे लग गए। कई लोग पैदल बर्फ देखने...
चकराता, संवाददाता। रविवार सुबह से ही पर्यटकों के बर्फबारी के दीदार के लिए चकराता पहुंचने से चकराता-त्यूणी मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। जाम के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चकराता के लोखंडी में हुई बर्फबारी को देखने रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इसके चलते चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया। साथ ही उक्त मार्ग संकरा होने के चलते मार्ग पर दोनों ओर से जाम लग गया। चकराता से लोखंडी तक एक घंटे का सफर तय करने में लोगों को चार से पांच घंटे लग गए। कई पर्यटक तो अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर पैदल ही बर्फ देखने निकल गए, इससे जाम खुलने में दिक्कत हुई। लोखंडी के होटल व्यवसायी भानु चौहान, रोहन राणा ने बताया कि लोखंडी में रविवार को चार सौ से अधिक वाहन पहुंचे। सुबह आठ बजे से ही पर्यटकों के वाहन लोखंडी आने शुरू हो गए थे। इसके चलते यहां जाम लगता रहा। चकराता थानाध्यक्ष चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि पर्यटकों के दबाव को देखते हुए चकराता-त्यूणी मार्ग, बस स्टैंड, तथा टाइगर फॉल पर पुलिस तैनात की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।